धमतरी/ 12 अगस्त धमतरी जिले के भखारा थाना अंतर्गत ग्राम गुजरा में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। रामायण पाठ के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि तीन युवकों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना का पूरा विवरण
10 अगस्त 2025 को ग्राम गुजरा निवासी भूवन साहू के घर उनकी बच्ची का छठ्ठी कार्यक्रम आयोजित था। शाम करीब 7 बजे रामायण पाठ संपन्न हुआ। इसके कुछ ही देर बाद सूचना मिली कि भागीराम साहू, बिरेन्द्र साहू और मिथलेश साहू पर गांव के कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया है।
घायलों में से भागीराम साहू ने बताया कि वे घर के बाहर बैठे थे तभी गांव के युवक तोमेश्वर साहू उर्फ तरुण, शेषनारायण साहू और एक अन्य नाबालिग युवक आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। मना करने पर वे धमकी देते हुए चले गए। करीब 8:30 बजे मिथलेश ने फोन कर बताया कि उसी जगह पर तीनों युवक उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।
जब भागीराम और बिरेन्द्र वहां पहुंचे तो देखा कि मिथलेश के साथ मारपीट हो रही थी। बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और तोमेश्वर ने चाकू से तीनों पर हमला कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
भखारा थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आपराधिक प्रकरण क्रमांक 86/25, धारा 109, 3(5) BNS के तहत जांच शुरू की।
आरोपियों की पहचान कर तोमेश्वर साहू (18 वर्ष 4 माह), शेषनारायण साहू (18 वर्ष 11 माह) को तत्काल गिरफ्तार किया गया।
घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।
तीसरा आरोपी एक विधि से संघर्षरत बालक है, जिसकी सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर की गई इस त्वरित कार्रवाई को स्थानीय लोगों द्वारा सराहा गया है। चाकूबाजी जैसी गंभीर वारदात के बावजूद पुलिस ने महज 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में लाकर एक मिसाल कायम की है।