धमतरी/ आज के परिवेश में मोबाइल की लत लोगों की कहां से कहां पहुंचा रही है। कोई मोबाइल कि की मांग करता हुआ खुदकुशी कर लेता है तो कहीं मोबाइल गेम के नाम पर अपनी जान तक देता है। इस पर ना तो सरकार का नियंत्रण है न ही अब पालकों का नियंत्रण है। ऐसे ही मोबाइल में खेले जाने वाले गेम फ्री फायर के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि 14 साल के बच्चे ने 17 साल के लड़के को चाकू से मार कर घायल कर दिया।
घटना धमतरी से लगे कंवर चौकी क्षेत्र के ग्राम पेरपार की है। जहां पर फ्री फायर खेलते वक्त विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू तक चल गई। इसमें गंभीर रूप से घायल युवक की रायपुर में भर्ती कराया गया है। बताया गया गांव में युवक नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। खासकर छोटे-छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। खासकर सूखा नशा के अलावा मोबाइल में गेम में जकड़ते जा रहे हैं। फ्री फायर गेम खेलते वक्त विवाद में यह घटना घटी है। उस गांव के बच्चे ग्राम पंचायत के पास देर रात तक गेम खेलते रहते हैं।
पसली के पास मारा चाकू
कंवर चौकी प्रभारी लता तिवारी ने बताया कि 9 अगस्त की रात लगभग 10.15 बजे कुछ नाबालिक फ्री फायर गेम खेल रहे थे। इसी दौरान विवाद हो गया। पहले विवाद को सुलझा लिया गया। लेकिन दूसरी बार फिर से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि नाबालिक उम्र 14 साल 4 महीने के किशोर ने अपने जेब में रखे रखे चाकू से 17 साल के लड़के पर पसली के पास वार कर दिया। जिसे इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर रायपुर ले जाकर भर्ती कराया गया है।