अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोयना ढाबा के पास की घटना
धमतरी/ इस वक्त की बाड़ी खबर आ रही है रायपुर से पहुंचे तीन दोस्तों की धमतरी से लगे ग्राम भोयना में हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात को ही आठ आरोपियों को पकड़ लिया है। जिसमें से कुछ नाबालिक भी बताए जा रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आरोपी और मृतकों के बीच कोई संबंध नहीं था। सिर्फ लूटपाट के नियत से झगड़ा हुआ और खंजर से तीनों को मार दिया गया। आधा घंटे तक आरोपियों ने ढाबा के पास तांडव मचाया। जिससे दहशत का माहौल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से तीन दोस्त सुरेश तांडी 34 वर्ष संतोषी नगर, नितिन तांडी 32 वर्ष संतोषी नगर, आलोक ठाकुर 28 वर्ष सेजबहार अपने अन्य 1 दोस्त के साथ ग्राम सोरम में राहुल नाम के दोस्त से मिलने पहुंचे थे। अपने दोस्त को लेने के बाद पांचो खाना खाने ढाबा जाने के लिए नगरी रोड में निकले थे। इसी दौरान भोयना के पास अन्नपूर्णा ढाबा के पास जैसे ही किसी काम के लिए रुके इस दौरान वहां पर लूटपाट कर रहे हैं कुछ लोगों ने इनसे भी झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने तीनलोगों का खंजर से मारकर हत्या कर दी।
रायपुर से पहुंचे भावेश ने बताया कि सुरेश और नितिन दोनों भाई हैं आलोक और एक युवक रायपुर से हाहुल से मिलने धमतरी आए हुए थे…. सभी खाना खाने जा रहे थे तभ्री ढाबा के पास यह घटना घटी है। जिसमें तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। कड़ी से कड़ी कार्यवाही चाहते हैं।
रात में ही पहुंच गई थी एम्बुलेंस
रात लगभग 12 बजे वरदान एंबुलेंस से शिवा प्रधान, डुमन साहू, मोनू साहू, महेंद्र साहू, सोनू मौके पर पहुंच गए थे। सुबह-सुबह तीनों मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। अन्नपूर्णा ढाबा के कर्मचारी राजा नामदेव ने बताया कि 6-7 लोग उनके ढाबा में खाना खाने पहुंचे थे। वह आपसे में झगड़ा कर रहे थे। इसके बाद बिना पैसे दिए बाहर निकले। बाजू के ढाबा में लूटपाट की। इसी दौरान कार से कुछ लोग आए और ढाबा संचालक को है कि नहीं यह पूछने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने कार सवारों के साथ झगड़ा शुरू कर दिया और तीन लोगों की हत्या कर दी। रात में पुलिस पहुंच गई थी सभी को पकड़ लिया गया है।