हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत युवाओं को दी गई नशा छोड़ने की प्रेरणा
धमतरी/ 11 अगस्त आदिवासी दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत आज एक अनोखी पहल देखने को मिली। ऋग्वेद स्कूल के बच्चों ने हस्तनिर्मित तिरंगा राखी बांधकर न केवल देशभक्ति की भावना को व्यक्त किया, बल्कि नशा मुक्ति जैसे गंभीर विषय पर भी समाज को संदेश दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, एडिशनल कलेक्टर रीता यादव, और डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति में बच्चों ने उन्हें राखी बांधी और जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आभार व्यक्त किया।
युवाओं को दिलाया गया नशामुक्ति का संकल्प
कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर युवाओं को राखी बांधकर उनसे नशा न करने का संकल्प भी लिया गया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को जागरूक कर एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज की दिशा में प्रेरित करना था।
स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चला
मैनेजिंग डायरेक्टर सुर्यप्रभा चेट्टियार एवं सामाजिक कार्यकर्ता जानकी गुप्ता की अगुवाई में स्कूल के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें आम लोगों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई।