मोहंदी चांदनी के पास की घटना
मगरलोड/ रविवार शाम 7.30 बजे मोहंदी छिपली मार्ग पर बाईक और कार भिड़त में एक युवक की मौत हो गई है। बीकानेर बाइक से बात लंबी रूप से घायल है जिसे मगरलोड में प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी रिफर किया गया है।
थाना से मिली जानकारी अनुसार ग्राम दमकाडीह करेली बड़ी चौकी निवासी वीरेन्द्र निषाद अपने दोस्त मानव निषाद के साथ अपने ससुराल सोनेवारा राखी पहुंचाने गया हुआ था। राखी छोड़ कर शाम को घर जाने निकला हुआ था। मोहंदी छिपली मार्ग पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार बेलेनों कार ने ठोकर मार दी। ठोकर से दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोट आई। दोनों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान मानव निषाद की मौत हो गई। बाईक चालक वीरेंद्र निषाद की प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी रिफर कर दिया गया। सोमवार को पुलिस ने मार्ग कायम कर शव पंचनामा पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।