धमतरी/ 4 अगस्त सड़क सुरक्षा को लेकर धमतरी पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो दिवसीय विशेष हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 60 दोपहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। संबंधित पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
एसपी धमतरी के निर्देश पर 1 और 2 अगस्त को रुद्री चौक एवं जनपद तिराहा क्षेत्र में यह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा किया गया।
धमतरी पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि कानून सबके लिए एक समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या वर्दीधारी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना भेदभाव के कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा बताया गया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा और अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया है। सभी चालकों को भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है और दोहराव की स्थिति में अधिक कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
धमतरी पुलिस की अपील:
“सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपने जीवन की सुरक्षा हेतु दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें और अन्य यातायात नियमों का पालन करें।”