परिवार जनों ने दी अंतिम सांसारिक विदाई
धमतरी/ धर्म की तपोभूमि के धार्मिक इतिहास में 9 अगस्त को एक और पवित्र अध्याय जुड़ जाएगा जब नगर की बेटी गुन कवाड़ सांसारिक दुनिया को त्याग कर संयम के मार्ग का अनुसरण कर लेगी। इससे पूर्व शहर से विदा लेते हुए अपनी जन्मभूमि को नमन करते हुए मुमुक्षु बहन गुन कवाड़ सभी को यह संदेश देते हुए कहा कि समाज में व्यक्ति एक दूसरे को जोड़ने का धर्म निभाय न कि तोड़ने का और ना ही छोड़ने का तभी समाज का कल्याण संभव है। इसके लिए हमारे हिंदू धर्म में जो सनातन त्याग, तपस्या और समर्पण की परंपरा है वही सर्वाधिक सार्थक रास्ता है जिसकी व्याख्या श्रीमद्भागवत गीता भी करती है।
गौरतलब है कि मुमुऊ बहन का दीक्षा 9 अगस्त को राजस्थान के देशनोक में राममहोत्सव के अंतर्गत गुरुवर श्रद्धेय प्रवर श्री 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के मुखारविंद से बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा एवं आदि ठाणा चतुर्विध संघ की पावन निश्रा में शुभ मुहूर्त पर होने जा रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार को अंतिम सांसारिक विदाई दी गई। घर से निकलकर स्थानक भवन पहुंची जहां से फिर रायपुर और राजस्थान के लिए रवाना हो गए। अभी जब भी आएंगी नए रूप में साध्वी और नए नाम के साथ आएगी।