धमतरी/ 06 अगस्त कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज दुगली स्थित बालक आश्रम और सिंगपुर छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों से संवाद कर उनकी शिक्षा, खेलकूद, भोजन एवं मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निवास कक्ष, रसोई, शौचालय और स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए शौचालयों की नियमित सफाई और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बच्चों के कक्षों में मच्छरदानी (मॉस्क्यूटो नेट) लगी देखकर कलेक्टर ने संतोष जताया और उसकी सराहना की। बच्चों से पहाड़े सुनवाने और अंग्रेज़ी में संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति पर ध्यान दिया गया। खेलकूद सामग्री की नियमित आपूर्ति पर भी उन्होंने संतोष जताया।
कलेक्टर ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि बच्चों को अंग्रेजी में बेसिक जानकारी सिखाई जाए और उन्हें छोटी-छोटी भाषण गतिविधियों के लिए प्रशिक्षित किया जाए। अंत में, कलेक्टर ने बच्चों को टॉफी बांटी, जिससे बच्चे बेहद प्रसन्न हुए।