धमतरी/ 5 अगस्त कलेक्टर अभिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले की स्वास्थ्य व शिक्षा अधोसंरचना को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया।
कुरूद सिविल अस्पताल में 100 बिस्तरों के नए भवन निर्माण हेतु कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, कर्मचारियों की पेंशन, पदोन्नति एवं समयमान वेतन जैसे लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए।