भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक धमतरी में चतुर्थ चरण की काउंसलिंग जारी, 14 अगस्त तक मिल सकेगा प्रवेश
धमतरी, 07 अगस्त डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। संचालनालय तकनीकी शिक्षा, छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु संस्था स्तर की ऑनलाइन काउंसलिंग (चतुर्थ चरण) की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक धमतरी के प्राचार्य जी.आर. साहू ने जानकारी दी कि इस चरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 09 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
पंजीकृत अभ्यर्थियों की संस्थावार मेरिट सूची 11 अगस्त 2025 को दोपहर 4 बजे जारी की जाएगी। मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे संबंधित संस्था – भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक, धमतरी अथवा शासकीय पॉलिटेक्निक, कुरूद – में अपने मूल दस्तावेज एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
12 अगस्त को होगा सीट आवंटन
संस्था स्तर पर काउंसलिंग के माध्यम से सीटों का आवंटन 12 अगस्त को दोपहर 1 बजे किया जाएगा। जिन छात्रों को सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 14 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
छूटे हुए विद्यार्थियों को मिलेगा एक और अवसर
यदि किसी संस्था में सीटें शेष रहती हैं, तो उन्हीं मेरिट सूची में शामिल, 12 अगस्त को अनुपस्थित अभ्यर्थियों को 14 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक प्रवेश का एक और अवसर दिया जाएगा।
प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता
प्राचार्य साहू ने बताया कि संस्था स्तर की यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी। उन्होंने पात्र अभ्यर्थियों से समय-सीमा के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की अपील की है।