भिलाई नगर। सुपेला स्थित शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल को आज जीवन दीप समिति के अध्यक्ष विधायक रिकेश सेन ने बड़ी सौगात दी है। आज बैठक में जहां लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय दो वेंटीलेटरयुक्त एम्बुलेंस की स्वीकृति विधायक ने डीएमएफ फंड से दी है वहीं हास्पीटल की मरच्युरी के लिए 7 लाख रुपए दिए जायेंगे।
आपको बता दें कि आज सुपेला शासकीय अस्पताल में जीवन दीप समिति की प्रथम बैठक विधायक रिकेश सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाने और क्षेत्र के लोगों को अस्पताल में बिना किसी असुविधा के अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके, इस पर जोर दिया गया। विधायक सेन ने बैठक में डीएमएफ फंड से दो वेंटीलेटर एम्बुलेंस देने की घोषणा की। इसके अलावा अस्पताल की मरच्युरी को पर्याप्त लाइटिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ व्यवस्थित बनाने 7 लाख रूपये दिए जाएंगे ताकि आने जाने वाले लोगों को डर या असहजता न हो। विधायक सेन ने लंबे समय से जेडीएस में 3 से 4 हजार रूपये मासिक दर से कार्यरत स्टाफ जिसमें भृत्य सहित अन्य कर्मचारी थे, को कलेक्टर दर से मानदेय भुगतान सहित अन्य वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान किए जाने को आवश्यक बताते हुए इस पर भी मोहर लगा दी है जिससे ऐसे कर्मियों को अब 10 हजार रुपए तक मासिक मानदेय प्राप्त हो सकेगा।
बैठक में सीएचएमओ डॉ. मनोज दानी, खंड चिकित्सा अधिकारी, नगर पालिक निगम भिलाई स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष, जीवनदीप समिति सदस्यगण, वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।