तीन चरणों में चलेगा ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम, कलेक्टर ने किए नोडल अधिकारी नियुक्त
धमतरी/ 07 अगस्त देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धमतरी जिले में ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ थीम पर आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 2 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक तीन चरणों में चलेगा, जिसमें देशभक्ति, स्वच्छता और जनभागीदारी का अनूठा मेल देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, पहले चरण (2 से 8 अगस्त) में तिरंगा आर्ट, रंगोली प्रतियोगिता, पत्र लेखन और तिरंगा राखी निर्माण जैसे रचनात्मक आयोजनों के माध्यम से जनचेतना फैलाई जा रही है। दूसरे चरण (9 से 12 अगस्त) में तिरंगा मेला, देशभक्ति कार्यक्रम, बाइक और साइकिल रैलियों का आयोजन किया जाएगा, जबकि अंतिम चरण (13 से 15 अगस्त) में ध्वजारोहण, रोशनी से सजावट, जल संरक्षण और स्वच्छता अभियान जैसे कार्य होंगे।
इस जन-अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही, शहरी क्षेत्रों की जिम्मेदारी आयुक्त नगर निगम प्रिया गोयल को और ग्रामीण क्षेत्रों की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव (आईएएस) को सौंपी गई है।
कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, सामाजिक संगठनों, स्व-सहायता समूहों और जनप्रतिनिधियों को सक्रिय भागीदारी के लिए जोड़ा जा रहा है। तिरंगे की बिक्री के लिए ग्राम पंचायतों, डाकघरों और उचित मूल्य दुकानों को वितरण केंद्र बनाया गया है।
प्रचार-प्रसार के लिए डिजिटल और स्थानीय माध्यम सक्रिय:
राज्य सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट www.harghartiranga.com के माध्यम से इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय भाषाओं में बैनर, पंपलेट्स, स्टैंडीज़ और प्रचार सामग्री के माध्यम से व्यापक प्रचार किया जा रहा है।
जिला प्रशासन का आह्वान:
कलेक्टर मिश्रा ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ भाग लें और स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रप्रेम, स्वच्छता और सामाजिक एकता के उत्सव में बदल दें।