धमतरी/ 05 अगस्त जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आज कलेक्टर अविनाश मिश्रा की अध्यक्षता में समय-सीमा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया गया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में स्थित जर्जर शालाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का तत्काल सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करें, ताकि समय रहते मरम्मत व पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
कलेक्टर ने कुरूद सिविल अस्पताल के लिए स्वीकृत 17.84 करोड़ रुपये की राशि से 100 बिस्तरों वाले अस्पताल भवन के निर्माण की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मगरलोड में 30 सीटर अस्पताल भवन एवं बेलरगांव में पीएचसी को सीएचसी में उन्नत करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।
कृषि व ग्रामीण विकास को भी प्राथमिकता
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2025-26 की तैयारियों की समीक्षा की और कृषि विभाग के मैदानी अमले को किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कर बीमा योजना से अधिकतम किसानों को जोड़ने के निर्देश दिए।
कर्मचारी हित और ई-गवर्नेंस पर भी जोर
बैठक में कर्मचारियों से संबंधित पेंशन, पदोन्नति, समयमान वेतन, स्वास्थ्य क्षतिपूर्ति आदि मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी प्रकरण लंबित न रहे और त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने ‘जनमन छात्रावास’ भवन के निर्माण को चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।
अटल मॉनिटरिंग पोर्टल की प्रगति समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्धारित समय में डेटा अपलोड करने की हिदायत दी।
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के ई-स्टोर में लेन-देन बढ़ाने हेतु बैंकर्स के साथ समन्वय कर कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी, एसडीएम सहित जिले के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।