धमतरी/ पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में थाना बोराई और अकलाडोंगरी में दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। बोराई के व्यापारियों ने सामूहिक निर्णय लेते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बस स्टैंड क्षेत्र में PTZ (Pan-Tilt-Zoom) कैमरे लगाने का निर्णय लिया। सभी व्यापारी इस पहल के पक्ष में दिखे और 15 अगस्त 2025 से पहले कैमरे लगाए जाने का निश्चय किया गया।
थाना प्रभारी निरी. नरेंद्र सिंह ने भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा और किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अकलाडोंगरी थाना परिसर में सहायक उप निरीक्षक अरविंद नेताम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न ग्रामों के सरपंच, जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने भाग लिया। बैठक में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, और यातायात नियमों पर जागरूकता के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
लगभग 50 प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी के साथ यह बैठक सफल रही, जिसमें समाज में शांति, सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।
🔹 धमतरी पुलिस प्रशासन नागरिकों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से एक सुरक्षित और सजग समाज निर्माण हेतु निरंतर सक्रिय है।