मुजफ्फरनगर में कांवड़ अपमान पर हंगामा, गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क जाम की…

Share

UP News:  मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में सोमवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक युवक ने कांवड़ यात्रा के दौरान एक महिला श्रद्धालु की कांवड़ पर कथित तौर पर थूक दिया. इस घटना ने कांवड़ियों में आक्रोश पैदा कर दिया, जिसके बाद सड़क जाम और हंगामे की स्थिति बन गई. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया और हरिद्वार से नया गंगाजल मंगवाकर कांवड़ियों को सौंपा.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी अंशुल शर्मा और उनकी बहन मुस्कान हरिद्वार से 101 लीटर और 31 लीटर गंगाजल लेकर 25 जून को कांवड़ यात्रा पर निकले थे. पुरकाजी कस्बे में रास्ते में विश्राम के दौरान कथित तौर पर उस्मान पुत्र घसीटा, निवासी पुरकाजी, ने मुस्कान की कांवड़ पर थूक दिया. इससे कांवड़ खंडित हो गई, जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. कुछ कांवड़ियों ने आरोपी के घर में घुसने की कोशिश भी की.

 

मूक बधिर है आरोपी

घटना की सूचना मिलते ही मुजफ्फरनगर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस ने आरोपी उस्मान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि उस्मान मूकबधिर है, इसलिए सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ की मदद से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने कांवड़ियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हरिद्वार से नया गंगाजल मंगवाया और कांवड़ियों को सौंपा. सत्यनारायण प्रजापत ने शिव चौक पर कांवड़ियों से बातचीत की और वीडियो कॉल के जरिए आरोपी से माफी मंगवाकर स्थिति को शांत किया. कांवड़िए इसके बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.

पीड़ित का आरोप

पीड़ित मुस्कान ने बताया कि हम हरिद्वार से दिल्ली कांवड़ लेकर जा रहे थे. पुरकाजी में हमारी कांवड़ पर एक युवक ने थूक दिया. हम उस समय रुककर मुंह धो रहे थे, तभी यह घटना हुई. मेरे भाई की 101 लीटर की कांवड़ थी. हम चाहते हैं कि भविष्य में किसी और कांवड़िए के साथ ऐसा न हो.

पुलिस ने शांति की अपील

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि महिला कांवड़िया की कांवड़ पर थूकने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसकी मूकबधिर स्थिति को ध्यान में रखते हुए सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ की मदद से पूछताछ की जा रही है. हमने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल मंगवाकर कांवड़ियों को सौंपा और स्थिति को शांत किया. उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांवड़ियों की भावनाओं का सम्मान करें और यात्रा को सुगम बनाने में सहयोग करें.

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

  • All Post
  • एजुकेशन
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार


विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते। विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं। हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

 

जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़

धमतरी ज़िले का उभरता डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल, जो शासन के नियमों का पालन करते हुए पानी, समाज और जनहित से जुड़े मुद्दों पर साफ-सुथरी पत्रकारिता करता है।

हमारा उद्देश्य है –

  1. जनता की रोज़ी-रोटी और जीवन से जुड़े सवाल शासन-प्रशासन तक पहुँचाना।
  2. सरकारी योजनाओं व नियमों की सटीक जानकारी गाँव-गाँव और शहर तक पहुँचाना।
  3. शिक्षा, रोजगार, खेती, निजीकरण, राजनीति और संस्कृति में बदलाव को उजागर करना।
  4. पानी, जंगल, ज़मीन और पर्यावरण पर जनजागरूकता लाना।

तेज़ रफ़्तार डिजिटल दौर में, “जोहार सगा न्यूज़” भरोसेमंद खबर सीधे आपके मोबाइल तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़”

देखिए अब YouTube में