धमतरी, 6 जुलाई | धमतरी जिले के सिहावा रोड और नगरी रोड क्षेत्र में वन्यजीवों की लगातार गतिविधियों से आम नागरिकों में भय का माहौल बन गया है। एक ओर जहां बरारी क्षेत्र में एक हाथी कई दिनों से रुका हुआ है, वहीं अब उसी दायरे में तेंदुए की लगातार उपस्थिति से खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शनिवार शाम को सिहावा रोड पर मथुराडीह से आगे स्थित ढाबा और हनुमान मंदिर के आसपास लगातार दो बार तेंदुआ देखा गया। स्थानीय “राजा ढाबा” के संचालक आशीष राणसिंह के अनुसार, शाम 5 बजे ढाबे के बाहर एक कुत्ते को तेंदुआ उठा ले गया, जो कि सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हुआ है। इसके बाद शाम 7 बजे के आसपास दो तेंदुए मंदिर के पास देखे गए, जिससे दोनों ओर का ट्रैफिक कुछ देर के लिए पूरी तरह ठहर गया।
800 मीटर के दायरे में हाथी और तेंदुआ
वन विभाग के अधिकारी आर. के. तिवारी ने जानकारी दी कि नगरी रोड और सिहावा रोड दोनों क्षेत्रों में तेंदुए के पदचिन्ह मिले हैं तेंदुए की सीसीटीवी में पुष्टि भी हो चुकी है बरारी के ऊपर एक हाथी भी रुका हुआ है, जो कई दिनों से वहीं है दोनों वन्यजीव लगभग 800 मीटर की दूरी पर मौजूद हैं, जिससे वन विभाग की टीम डबल अलर्ट मोड में सर्चिंग कर रही है
ग्रामीणों से अपील और सावधानी
वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि: शाम ढलने के बाद ग्रामीण इलाकों व सड़क मार्गों से दूर रहें वन्यजीवों की किसी भी हलचल की सूचना तत्काल दें बिना जरूरत जंगल या ढाबों की ओर न जाएं