बठेना अस्पताल को लेकर विहिप और बजरंग दल का ऐलान, जल्द होगा उग्र आंदोलन
धमतरी/ जिले में बठेना क्रिश्चियन अस्पताल को लेकर उठे विवाद पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गावाहिनी ने प्रशासनिक उदासीनता पर नाराजगी जाहिर करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। आज रेस्ट हाउस धमतरी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन को आड़े हाथों लिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विहिप के जिलामंत्री रामचंद देवांगन ने बताया कि 28 जून को संगठन ने अस्पताल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद प्रशासन ने जांच समिति गठित कर 7 दिनों का समय मांगा था। लेकिन निर्धारित समयावधि के बीत जाने के बाद भी ना तो जांच रिपोर्ट सामने आई है और ना ही किसी प्रकार की संतोषजनक कार्यवाही की गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बठेना अस्पताल में मरीजों के साथ आर्थिक शोषण और हत्या जैसे गंभीर अपराध हो रहे हैं, वहीं नर्सिंग कॉलेज की आड़ में धर्मांतरण जैसे गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो बठेना अस्पताल को पूर्णतः सील करवाने और दोषियों पर हत्या की धाराओं में कार्यवाही के लिए उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।
इस अवसर पर जिला सह मंत्री दीपक सोनी, जिला संयोजक रवि कुमार, दुर्गावाहिनी की जिला संयोजिका भूमिका कोर्राम, विशेष संपर्क प्रमुख इंद्र कुमार निखिल, प्रचार प्रमुख योगेंद्र साहू समेत बजरंग दल और दुर्गावाहिनी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने शीघ्र और कठोर कार्यवाही नहीं की, तो आगामी दिनों में चरणबद्ध आंदोलन होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।