धमतरी/ 06 जुलाई कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की दूरदर्शी पहल से अब धमतरी जिला मखाना उत्पादन के क्षेत्र में बिहार के बाद देश का अग्रणी केंद्र बनकर उभरेगा। जिले में कुल 200 एकड़ में मखाना खेती की योजना तैयार की गई है, जिससे स्थानीय निषाद समाज के साथ-साथ अन्य किसानों को भी आर्थिक सशक्तिकरण मिलेगा।
प्रमुख बिंदु:
-
200 एकड़ का विस्तारः
– ग्राम सांकरा में 100 एकड़ पर तालाब बनकर मखाना की पहली खेप जल्द बुवाई के लिए तैयार
– शेष 100 एकड़ पर जिले भर के जलाशयों में विस्तार की कार्ययोजना -
वैज्ञानिक सहयोगः
– इंदिरा गांधी कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के साथ मिलकर खेतों की मिट्टी-पानी की क्वालिटी जांच
– मखाना उत्पादन की आधुनिक तकनीक और बीज-संस्कार प्रशिक्षण शिविर -
ब्रांडिंग एवं मार्केटिंगः
– “धनहा धमतरी” नाम से प्रीमियम पैकेजिंग और ब्रांड डवलपमेंट
– राष्ट्रीय उपभोक्ता मेलों और ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सीधे किसानों को बाजार -
सामाजिक प्रभावः
– निषाद समुदाय के ५०० से अधिक परिवारों को प्रतिवर्ष २०–२५% अतिरिक्त आय
– महिला स्व-सहायता समूहों को प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कार्य में रोजगार
कलेक्टर मिश्रा ने ग्राम छाती में निरीक्षण के दौरान कहा,
“धमतरी का मखाना न केवल कृषि विविधीकरण में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि इसे पहचान दिलाने से हमारे किसान राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनेंगे।”
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बुवाई से लेकर फसल कटाई, सुखाने और ग्रेडिंग तक हर चरण में किसानों को तकनीकी सहायता दी जाए, ताकि उत्पादन मानक अनुकूल रहे और “धनहा धमतरी” ब्रांड की छवि मजबूती से स्थापित हो।