Shubman Gill Cars Collection: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आज सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपने शानदार लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गिल ने इतिहास रचते हुए 430 रन बनाए हैं. यहां हम आपको शुभमन गिन के लग्जरी कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि महंगी कारों से भरा है.
Range Rover Velar
शुभमन गिल के पास Range Rover Velar है, जो एक लग्जरी मिड-साइज SUV है. इसकी कीमत लगभग 80 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसमें 2.0L पेट्रोल या डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इस SUV में पैनोरमिक सनरूफ, मेरिडियन साउंड सिस्टम, टच प्रो डुओ इंफोटेनमेंट और ADAS जैसी प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं. यह कार उनके क्लासी टेस्ट को दर्शाती है और उनके रुतबे के अनुरूप है.

Mercedes-Benz E350
गिल की दूसरी कार Mercedes-Benz E350 है, जिसकी कीमत 90 लाख तक जाती है. यह एक प्रीमियम लग्जरी सेडान है जिसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल या डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसकी खासियतों में मल्टी-कंटूर मसाज सीट्स, 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं. यह कार उनकी प्रोफेशन और स्टाइल पर फिट बैठती है.
Mahindra Thar
महिंद्रा थार गिल की तीसरी कार है, जो उन्हें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उपहार में दी थी. इसकी कीमत 15-18 लाख के बीच है. यह एक ऑफ-रोड SUV है जिसमें 2.0L पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन विकल्प मिलता है. इसमें 4×4 ड्राइव, हार्ड/सॉफ्ट टॉप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और IP54 वाटर-रेसिस्टेंट स्विचगियर जैसे फीचर्स हैं.
बता दें कि शुभमन गिल न केवल भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे हैं, बल्कि उनकी कारों की चॉइस भी यह बताती है कि वह लग्जरी और परफॉर्मेंस के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं.