धमतरी/ 6 जुलाईप्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने धमतरी में छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (CIT) की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर औपचारिक माँग की है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान न केवल क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि रोजगार सृजन और भारी उद्योगों की स्थापना की संभावनाएँ भी बढ़ाएगा।
रंजना साहू ने कहा, “CIT की स्थापना से धमतरी के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और आधुनिक प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर कौशलयुक्त मानव संसाधन तैयार होंगे और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।”
उन्होंने बताया कि भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र ‘मोदी की गारंटी’ में प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में CIT खोलने का वादा किया था। धमतरी, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख जिलों में शामिल है, इसलिए यहाँ यह संस्थान खोला जाना स्वाभाविक है।
रंजना साहू ने यह भी स्मरण कराया कि धमतरी के नालंदा परिसर की स्थापना हेतु भी उन्होंने सबसे पहले माँग की थी, जिसे राज्य सरकार ने पूरा किया। अब उनका अगला लक्ष्य धमतरी को CIT की सौगात दिलाना है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि धमतरी को तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक विकास के नये केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएँ।