उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस-2025) का तीसरा संस्करण शुरू होने जा रहा है. आगामी 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के ‘इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट’ में इस ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों के द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह कार्यक्रम राज्य के तेजी से बढ़ते बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास, खासतौर से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) की अगुवाई में यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी) और एकीकृत विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स क्लस्टर (आईएमएलसी) जैसी प्रमुख परियोजनाओं को विस्तार से दुनिया के सामने रखने का मंच साबित होगा.
कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग और इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में भारत और विदेश से 50 हजार से अधिक व्यापार प्रतिनिधियों, उद्योग जगत के नेताओं और नीति निर्माताओं के शामिल होने की उम्मीद है. यूपीआईटीएस-2025 से एक्सप्रेसवे से जुड़े विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम में औद्योगिक निवेश के लिए नए दरवाजे खुलने की उम्मीद है. इस ट्रेड शो में देसी और विदेशी तमाम व्यापारी एक मंच पर एकसाथ दिखाई देंगे.
बता दें कि योगी सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए तीसरी बार इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन करने जा रही है. माना जा रहा है कि इस ट्रेड शो में विभिन्न जिलों के परंपरागत उत्पादों को और बेहतर पहचान मिल सकेगी. इससे यूपी में औद्योगिक विकास और परंपरागत हस्तशिल्प को पहचान मिलेगी और व्यापार के लिए नए रास्ते खुलेंगे. इस ट्रेड शो को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को अभी से तैयारी के निर्देश दिए गए हैं. इस बात को भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस शो में हरेक जनपद से कम से कम एक उत्पाद को प्रतिनिधित्व मिले, इससे स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा.