धमतरी/ 29 अगस्त भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस पर धमतरी में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। ऐतिहासिक आमातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान फिट इंडिया शपथ भी दिलाई गई।
प्रतिभागियों में उत्साह, दर्शकों ने बढ़ाया हौसला
खेल महोत्सव के पहले दिन 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, रिले रेस और रस्साकसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में जिले भर के विद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल संघों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों ने तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
107 राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाड़ी हुए सम्मानित
इस अवसर पर धमतरी जिले के 107 खिलाड़ियों को “मोर खेल मोर गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। इनमें कुश्ती (28), कराते (22), पावरलिफ्टिंग (15), नेटबॉल (17), बाल बैडमिंटन (07), किक बॉक्सिंग (05), स्क्वैश (03), पैरा एथलीट (05) सहित अन्य खिलाड़ी शामिल रहे।
इनमें पहलवान लक्ष्मण सिंह का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। रस्साकसी प्रतियोगिता में मूकबधिर विद्यालय धमतरी की टीम विजयी रही।
विशिष्ट अतिथियों ने दिया मार्गदर्शन
मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू ने कहा, “खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का माध्यम है।”
महापौर रामू रोहरा ने कहा, “धमतरी की धरती सदैव खिलाड़ियों का सम्मान करती आई है।”
पूर्व विधायक रंजना साहू ने बालिकाओं को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद ने खेल सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंचाने पर बल दिया।
खेल विभाग की तैयारी और लक्ष्य
एसडीएम एवं जिला खेल अधिकारी पीयूष तिवारी ने बताया कि महोत्सव में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा, “लक्ष्य है कि हर गांव और स्कूल तक खेलों की पहुंच हो, जिससे जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें।”
कार्यक्रम का मंच संचालन हरीश देवांगन, राजकुमार सिन्हा और आंचल अरोरा ने किया। आयोजन में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं खेल प्रेमियों का विशेष सहयोग रहा।