धमतरी/ 29 अगस्त कलेक्टर अभिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार युवाओं को रोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करने हेतु चलाए जा रहे “युवा” कार्यक्रम के अंतर्गत आज लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में “वित्तीय साक्षरता एवं शेयर मार्केट में अवसर” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों से लगभग 130 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार मरकाम के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुआ।
🔹 मुख्य वक्ता:
-
विक्रम सिंह, संचालक, वेल्थ ट्रेकर, धमतरी
-
हरप्रीत सिंह आनंद, प्रोफेसर, बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी
विशेषज्ञों ने युवाओं को वित्तीय साक्षरता, शेयर बाजार में निवेश, शेयर चयन, पोर्टफोलियो प्रबंधन, और जोखिम प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी। छात्रों ने सक्रिय सहभागिता के साथ प्रश्न पूछे और अपने संदेहों का समाधान प्राप्त किया।
कार्यशाला के अंत में सहायक परियोजना अधिकारी श्री सदीप कुमार गोन्नाडे ने जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रतिभागियों, महाविद्यालयों के अधिकारियों एवं आमंत्रित वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।