धमतरी/ 29 अगस्त जिले में बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शिशु संरक्षण माह की शुरुआत आज जिला अस्पताल धमतरी से हुई। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू एवं महापौर रामू रोहरा ने बच्चों को विटामिन “ए” की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एल. कौशिक ने बताया कि यह अभियान 29 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। इसके तहत जिले के 75,882 बच्चों को विटामिन “ए” तथा 80,345 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप प्रदान किया जाएगा। यह कार्य स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों के सहयोग से किया जाएगा।
टीकाकरण अधिकारी डॉ. जे.पी. दीवान के अनुसार, यह अभियान हर मंगलवार और शुक्रवार, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों में प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य बच्चों में रतौंधी, बिटॉट स्पॉट, मोतियाबिंद व खून की कमी जैसी बीमारियों की रोकथाम करना है।
अभियान के दौरान बच्चों को आवश्यक विटामिन और आयरन की खुराक, पोषण मूल्यांकन, संतुलित आहार की जानकारी, और गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों और आमजन से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भाग लें और अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को निकटतम शिशु संरक्षण बूथ तक अवश्य लेकर जाएं, ताकि सभी बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण सुरक्षा मिल सके।