धमतरी / 22 अगस्त जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कलेक्टर श्री अभिनाश मिश्रा ने शुक्रवार को मॉडमसिल्ली बाँध और रुद्री बैराज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्थलों पर चल रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मॉडमसिल्ली बाँध में चल रहे सड़क एवं गार्डन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अक्टूबर माह तक इन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गार्डन में मौजूद झूले, बैठक स्थल एवं अन्य संरचनाओं को भी बेहतर व पर्यटकों के अनुकूल बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इसके बाद कलेक्टर ने रुद्री बैराज का दौरा कर वहां के गार्डन की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वॉकिंग पाथ, वॉचिंग टॉवर और बोटिंग प्वाइंट के लिए स्थल चयन कर जल्द कार्य प्रारंभ करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग क्रमांक 38 के कार्यपालन अभियंता यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।