धमतरी/ सिटी कोतवाली धमतरी जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने डिपो पारा स्थित कला मंच के पास दबिश देकर एक युवक को हेरोइन (चिट्टा) बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम रवि सोनी पिता मोतीलाल सोनी (उम्र 39 वर्ष), निवासी जोधापुर वार्ड, थाना सिटी कोतवाली धमतरी बताया।
बरामद सामग्री:
गवाहों की उपस्थिति में तलाशी लेने पर आरोपी के पास से निम्न वस्तुएं बरामद की गईं:
6 नग हेरोइन बिट्टा (कुल वजन 1 ग्राम) – अनुमानित कीमत ₹6,000/-
सिल्वर फॉयल पेपर (10 रुपये के नोट के आकार का गोल टुकड़ा)
एक लाइटर
Vivo मोबाइल फोन – कीमत ₹7,000/-
नकद राशि ₹2,100/-
कुल जप्त सामग्री की कीमत: ₹15,100/-
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 200/25, धारा 21(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस का सख्त संदेश:
एसपी धमतरी के निर्देशन में जिले में नशे के अवैध व्यापार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि:
✔ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
✔ इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।
✔ आम जनता से अपील की गई है कि नशे के कारोबार से जुड़ी कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को दें, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।