धमतरी/ 21 अगस्त एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा होटल, ढाबा व लॉज में अवैध शराब बिक्री और सेवन के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। बीते दो दिनों में हुई कार्यवाही में दो ढाबा संचालकों को जेल भेजा गया, जबकि तीन अन्य पर भी वैधानिक कार्यवाही की गई है।
गंभीर कार्यवाही:
-
लल्लू ढाबा (ग्राम सियादेही) के संचालक विकास गेडाम और
-
पंजाबी ढाबा (भाठागांव) के संचालक हरप्रीत सिंह उर्फ लक्की को
अवैध शराब परोसने के आरोप में जेल भेजा गया। -
आरोपियों से कुल ₹30,315 (नगदी, शराब, मोबाइल) जब्त।
होटल-ढाबा चेकिंग में अन्य कार्यवाहियां:
-
गोलू ढाबा, सिहावा रोड (कोतवाली):
-
आरोपी कुशल राव अवैध शराब बेचते पकड़ा गया
-
₹2,430 की शराब व ₹200 नगद जब्त, धारा 34(1)(ख) के तहत कार्रवाई
-
-
बोरसी गांव (मगरलोड थाना):
-
अमर सिंह (60 वर्ष): होटल-ठेले में शराब पीने की सुविधा देने पर
-
भावेश कुमार (25 वर्ष): शराबखोरी करवाने पर
-
दोनों पर धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज
-
पुलिस की सख्त चेतावनी:
धमतरी पुलिस ने साफ किया है कि होटल-ढाबों में शराबखोरी या बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पहले ही संचालकों को चेताया गया है कि वे सीसीटीवी कैमरे लगाएं और किसी भी रूप में शराब गतिविधियों में शामिल न हों।