धमतरी/ 20 अगस्त एसपी धमतरी के निर्देश पर शक्ति टीम द्वारा किरण पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, कुरुद में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों, महिला व बाल सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। छात्रों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर टीम ने विस्तार से दिए।
प्रमुख बिंदु (Bulletin Format):
-
एसपी धमतरी के निर्देशानुसार ‘शक्ति टीम’ कर रही है जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
-
कुरुद के किरण पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ जागरूकता शिविर
-
छात्रों को दी गई जानकारी:
-
साइबर सुरक्षा: सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, फ्रॉड से बचाव के उपाय
-
महिला सुरक्षा: आत्मरक्षा के आसान उपाय, हेल्पलाइन नंबर 1098, 112, 1930 की जानकारी
-
यातायात नियम: हेलमेट पहनना, ट्रैफिक संकेतों का पालन, सड़क सुरक्षा
-
-
छात्रों ने पूछे सवाल, शक्ति टीम ने दिए संतोषजनक जवाब
-
विद्यालय प्रबंधन ने की धमतरी पुलिस की सराहना, बताया अत्यंत उपयोगी और समयानुकूल पहल
उपयुक्त टी.वी./रेडियो न्यूज़ स्क्रिप्ट लाइन (यदि चाहें):
“धमतरी में एसपी के निर्देशन में शक्ति टीम का जन-जागरूकता अभियान तेज़ी से चल रहा है। कुरुद के किरण स्कूल में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, यातायात नियमों और महिला सुरक्षा जैसे जरूरी विषयों पर जागरूक किया गया।”