धमतरी, 20 अगस्त गंगरेल मंडल अध्यक्ष एवं जिला पंचायत धमतरी की महिला एवं बाल विकास सभापति श्रीमती मोनिका ऋषभ देवांगन ने अपने जन्मदिन को सामाजिक समर्पण के रूप में मनाते हुए ग्राम करेठा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया। उन्होंने बच्चों को उपहार दिए, ग्रामीणों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया और अपने स्नेह व सेवा भावना से ग्रामीणों के दिलों को छू लिया।