गुजरात के अहमदाबाद में ‘सेवंथ डे’ स्कूल में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी एक 8वीं क्लास का बच्चा है. अब आरोपी की अपने फ्रेंड के साथ एक चैट वायरल हो रही है, जो काफी दर्दनाक है. हत्या की बात आरोपी बच्चे ने अपने दोस्त को प्राइवेट चैट पर बताई, जिसपर फ्रेंड ने कहा, “मार क्यों डाला? खैर जो होना था अब हो गया. यह चैट डिलीट कर दो और कहीं छुप जाओ.”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आरोपी दोस्त ने 10वीं के छात्र की हत्या की बात कबूली है. दोस्त ने उसेस पूछा कि क्या तुमने सच में उसे मार डाला, जिसपर आरोपी ने रिप्लाई किया, “हां तो”. चैट में उसने मरने वाले बच्चे का नाम भी लिया है.
‘बोल रहा था क्या कर लेगा, मैंने मार दिया’
आरोपी बच्चे ने चैट में ही अपने दोस्त को बताया, “अरे मेरे को बोल रहा था कि कौन है तू,क्या कर लेगा?” रिप्लाई में दोस्त ने उसे गाली दी और कहा कि उसे हमला नहीं करना चाहिए था.
पुलिस कर रही स्क्रीनशॉट की जांच
इस चैट के करीब 6 स्क्रीनशॉट अब सामने आ रहे हैं. आरोपी का दोस्त उसे यह भी कह रहा है- ‘जो हुआ सो हुआ. अब चैट डिलीट कर दो और अंडरग्राउंड हो जाओ.’ पुलिस इस वायरल चैट की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है
.