यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रहे है. वो निश्चित रूप से जनादेश का अपमान कर रहे है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने लोकतंत्र को सबसे ज्यादा कमजोर करने का काम किया है. इमरजेंसी किसने लगाई ये सबको पता है. मीसा में पूरा देश किसने बन्द कर दिया और कन्नौज में सपा ने 2012 में कैसे डिंपल यादव को निर्विरोध चुनाव जितवाया. किसी को नामांकन तक नही करने दिया.
सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों से लोगों का विश्वास मोदी जी और योगी जी की नीतियों में हुआ है उससे बौखलाकर ये इस प्रकार से संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित करने का काम कर रहे है. जब परिणाम इनके अनुकूल आएंगे तो ये कुछ नहीं कहेंगे. इस तरह से लोकतंत्र में जनादेश का अपमान करना विपक्ष का जो चरित्र बन गया है ये लोकतंत्र के हित मे नही है.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री लिख कर फोटो ट्रेंड होने पर उन्होंने कहा कि सपने देखने का अधिकार सबको है. ये तो जनता को निर्णय करना है कि देश की बागडोर किसे सौंपनी है और किसे क्षेत्र की सौंपनी है. लेकिन, ये लोग हताश और निराश है.
जिस प्रकार से भाजपा और पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है, उसके आधार पर कह सकता हूं कि फिलहाल इनकी कोई संभावना नही है. केवल सपने देखने है वो अधिकार सबको है.
राहुल गांधी के बयान पर दिया ये जवाब
राहुल गांधी द्वारा लगातार चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अब ये देश के लोगों को तय करना है कि हमें फेयर मतदाता सूची चाहिए या हमें बंगलादेशी, रोहिंग्या लोगों के नाम या जिस प्रकार से पूर्व में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी हुई है, उसके अनुसार मतदान करना है.
देश मे फेयर चुनाव हो इसके लिए चुनाव आयोग प्रयास कर रहा है.जिस तरह से सपा और कांग्रेस का चरित्र है ये लोग अपनी पराजय सुनिश्चित मान करके इस प्रकार से अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. अब लोगों को धमकाने और अपमानित करने का काम कर रहे है.