धमतरी/ 20 अगस्त प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत धमतरी जिले के मसानडबरा में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय के लिए निर्मित हो रहे आदर्श आवासीय परिसर का निरीक्षण आज कलेक्टर अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने परिसर में पेयजल, सोलर लाइटिंग, गार्डन, सीसी रोड और फेंसिंग जैसी मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह आवास केवल घर नहीं, बल्कि सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक होना चाहिए।
कलेक्टर मिश्रा ने कमार समुदाय की आजीविका गतिविधियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें स्वरोजगार, बागवानी, पशुपालन, लघु वनोपज प्रसंस्करण जैसी गतिविधियों से जोड़ा जाए। इसके लिए प्रशिक्षण शिविर और सहकारी समितियों के माध्यम से दीर्घकालिक आत्मनिर्भरता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा को लेकर भी विशेष जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि समुदाय मुख्यधारा से तेजी से जुड़ सके।
कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि हर आवास टिकाऊ, सुरक्षित और सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त होना चाहिए, जिससे लाभार्थियों का जीवन स्तर ऊँचा उठ सके।
सच में, यह योजना कमार जनजाति के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। अब वे पक्के मकानों में रह रहे हैं, बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं और समाज की मुख्यधारा से जुड़ते जा रहे हैं। दो युवा सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, और समुदाय अब अपने पारंपरिक जीवन को संरक्षित रखते हुए विकास की ओर अग्रसर है।