धमतरी।
जिले में अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुरूद पुलिस ने भाठागांव स्थित पंजाबी ढाबा में दबिश देकर अवैध शराब बेचते हुए एक ढाबा संचालक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया आरोपी लक्की सिंह उर्फ हरप्रीत सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी मेघा (थाना मगरलोड), पंजाबी ढाबा, भाठागांव में बिना किसी वैध लाइसेंस के शराब बेच रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 05 पौवा अंग्रेजी शराब, 07 पौवा देशी शराब सहित कुल 1,775/- रुपए कीमत की शराब तथा 200/- रुपए बिक्री की रकम जब्त की है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(ख) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी सूरज सिंह परिहार ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब बिक्री को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि इस कार्रवाई से एक दिन पहले सियादेही स्थित लल्लू ढाबा के संचालक विकास गेडाम को भी अवैध शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
धमतरी पुलिस की इस सख्ती से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है और आम जनता पुलिस की इस मुहिम की सराहना कर रही है।