धमतरी/ शहर के प्रमुख चौकों पर बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नलों को पुनः चालू कर यातायात को सुगम बनाने के लिए धमतरी पुलिस ने सराहनीय कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर डीएसपी ट्रैफिक एवं यातायात पुलिस की टीम द्वारा रायपुर से विशेषज्ञों को बुलवाकर अर्जुनी मोड़, सिहावा चौक एवं अंबेडकर चौक के खराब ट्रैफिक सिग्नलों की मरम्मत कर उन्हें पुनः संचालन में लाया गया।
बरसात के कारण सिग्नल बंद हो गए थे जिससे नागरिकों को यातायात में असुविधा हो रही थी। जागरूक नागरिकों द्वारा एसपी को सूचना देने पर त्वरित संज्ञान लेते हुए यह कार्यवाही की गई। साथ ही, इन चौकों की बंद लाइटों को भी सुधार कर पुनः चालू किया गया, जिससे रात्रिकालीन यात्रा अब और सुरक्षित एवं सुविधाजनक हो सकेगी।
इस पहल से यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं एवं ट्रैफिक जाम की समस्या पर भी रोकथाम लगी है। शहरवासियों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए धमतरी पुलिस का आभार जताया है।
इसके अलावा, बीती रात धमतरी-नगरी मार्ग पर सियादेही के पास लकड़ी से भरी ट्रक पलटने से रास्ता बाधित हो गया था। लेकिन हाईवे पेट्रोलिंग दल एवं केरेगांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सड़क से ट्रक और लकड़ी हटाकर कुछ ही समय में यातायात पुनः बहाल कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि धमतरी पुलिस की सक्रियता, चालानी कार्रवाई एवं जागरूकता अभियानों के चलते पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं एवं उससे होने वाली मृत्यु में 20% की कमी दर्ज की गई है।