उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर ज़ोरदार हमला किया है. उन्होंने चायल से विधायक पूजा पाल के निष्कासन पर सवाल सवाल उठाते हुए कहा कि सपा हमेशा गुंडो और माफियाओं के साथ खड़ी रही है.
यूपी के मंत्री ने सपा पर गुंडे और माफियाओं के साथ खड़े रहने का आरोप लगाया और कहा कि सपा सरकार में गुंडे-माफिया लोगों को पीटते थे, उनके घर पर कब्जा करते थे और उन्हीं को थाने में बंद करवा देते थे. पूजा पाल को भी सच बोलने की वजह से पार्टी से निकाला गया और उन्हें सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ी.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
नंदी ने इस दौरान दिल्ली की मस्जिद में सपा की बैठक को लेकर भी अखिलेश यादव को घेरा. उन्होंने कहा कि सपा की सनातन धर्म को अपमानित करने की पुरानी परंपरा है. उन्होंने इसे सपा के वोट बैंक की राजनीति बताया और कहा कि यह सब उनके लिए ही घातक साबित हो रहा है. इसी वजह से सपा एक समाप्त होती हुई पार्टी बनती जा रही है.
डिंपल यादव के पहनावे पर टिप्पणी करने पर नंदी ने कहा कि इस बैठक को लेकर मौलानाओं में से किसी ने अखिलेश यादव की पत्नी के पहनावे पर सवाल उठाया था. उन्होंने इसे ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ कहते हुए भगवान से अखिलेश यादव को सद्बुद्धि देने की कामना की, ताकि वे बचे हुए विधायकों और सांसदों को भी न खो दें.
बोलेरो हादसे के पीड़ित परिवार से की मुलाकात
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी गोंडा पहुंचे थे. बीते दिनों मोतीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले परिवार के 11 लोगों की बोलेरो हादसे में मौत हो थी. नंदी इसी परिवार से मिलने और अपनी संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे. उन्होंने पीड़ित परिवार को केंद्र और प्रदेश सरकार से हर संभव भरोसा दिलाया.
उन्होंने इस हादसे को बेहद दुखद बताया और कहा कि जान की कीमत पैसों से नहीं लगाई जा सकती. लेकिन, सरकार हर दुख-सुख में परिवारों के साथ खड़ी है. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद एडीएम को बचे हुए आर्थिक मुआवजे को जल्द से जल्द दिए जाने के निर्देश भी दिए.
मंत्री ने परिवारों को भरोसा दिलाया कि वे हर सुख-दुख में, चाहे बच्चों की शादी हो या कोई अन्य जरूरत, पूरी तरह से उनके साथ रहेंगे.