रायपुर/ राजधानी में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट व खमतराई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 18 वर्षीय युवक ईमरान अंसारी को 5 प्रतिबंधित धारदार बटनदार चाकू और 2 वॉकी-टॉकी के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ये चाकू ऑनलाइन शॉपिंग एप “Meesho” से खरीदे थे। पुलिस ने Meesho और उसके डिलीवरी पार्टनर को नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी रामेश्वर नगर, भनपुरी इलाके से की गई, जहां आरोपी चाकू लेकर घूम रहा था। पुलिस आरोपी की पृष्ठभूमि, नेटवर्क और वॉकी-टॉकी के उपयोग की जांच कर रही है। रायपुर पुलिस ने अवैध हथियारों पर सख्ती के लिए विशेष अभियान चला रखा है।
पुलिस की चेतावनी: अवैध हथियार रखने या बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।