कलेक्टर अभिनाश मिश्रा की आमजन से अपील — संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल दें
धमतरी/ 19 अगस्त जिले में नशीली एवं मनःप्रभावी दवाओं के अवैध विक्रय और उनके नशे के रूप में दुरुपयोग पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर अभिनाश मिश्रा के निर्देशन में आज राजस्व विभाग एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने ग्राम कोलियारी स्थित मेडिकल दुकानों और निजी क्लिनिकों की औचक जांच की।
क्या मिला जांच में:
हरि मेडिकल स्टोर, कोलियारी
-
गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं
-
प्रतिबंधित दवाइयाँ — गाउट गोल्ड, चन्दा गोली, जॉइन पैन (पाउडर) पाई गईं
-
क्रय-विक्रय के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके
-
दुकान को तत्काल सीलबंद किया गया
डॉ. दीप सौरभ चंद्राकर का क्लिनिक, कोलियारी
-
बायो-मेडिकल वेस्ट के निपटान में लापरवाही
-
क्लिनिक लाइसेंस की वैधता समाप्त
-
क्लिनिक सीलबंद किया गया
जांच टीम में शामिल अधिकारी:
-
सुश्री कुसुम प्रधान, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी
-
सुमित देवांगन, औषधि निरीक्षक
-
लोकेश साहू, सहायक
-
डॉ. अनुनय कनाडे, मेडिकल ऑफिसर
कलेक्टर की चेतावनी और अपील:
कलेक्टर अभिनाश मिश्रा ने आज नारको को-ऑर्डिनेशन बैठक में स्पष्ट किया कि:
“जिले में नशीली दवाओं के खिलाफ एक संगठित और समर्पित अभियान की आवश्यकता है। अब तक कई संदिग्धों पर कार्रवाई की जा चुकी है और मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।”
उन्होंने आमजन से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना प्रशासन को तत्काल देने की अपील करते हुए कहा:
“अगर कहीं भी नशीली दवाओं का अवैध व्यापार या किसी प्रकार की अनियमित गतिविधि नजर आती है, तो कृपया प्रशासन को जानकारी दें। समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
प्रशासन की पहल का उद्देश्य:
-
युवाओं को नशे से दूर रखना
-
अवैध दवा व्यापार पर सख्त नियंत्रण
-
चिकित्सकीय सेवाओं में पारदर्शिता
-
समाज में स्वस्थ वातावरण की स्थापना