धमतरी/ 19 अगस्त थाना केरेगांव क्षेत्र के ग्राम सियादेही स्थित एक ढाबे में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल ₹28,340 की अवैध शराब, नकदी और मोबाइल जब्त किए गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास गेडाम, निवासी सियादेही, अपने ढाबे में अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी केरेगांव व टीम ने छापा मारा, जहाँ आरोपी को रंगे हाथों शराब बेचते पकड़ा गया।
बरामद सामग्री का विवरण:
-
35 पौवा देशी प्लेन शराब – ₹2,800
-
08 पौवा अंग्रेजी शराब – ₹1,390
-
बियर 03 नग – ₹600
-
अवैध बिक्री की नकदी – ₹3,550
-
मोबाइल 02 नग – ₹20,000
कुल जुमला – ₹28,340
आरोपी विकास गेडाम पिता रामनारायण गेडाम, उम्र 26 वर्ष के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
धमतरी एसपी के निर्देश पर हाल ही में सभी ढाबा संचालकों की बैठक लेकर अवैध शराब बिक्री पर सख्त चेतावनी दी गई थी। साथ ही ढाबों में सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ढाबों की नियमित जांच और सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।