पढ़ाई में लगन और ऊँचे मुकाम तक पहुँचने का दिया संदेश
धमतरी, 19 अगस्त धमतरी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री में आज “न्योता भोज” के अवसर पर एक भावनात्मक और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब कलेक्टर अभिनाश मिश्रा और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सर्वा ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। इससे पहले दोनों अधिकारियों ने बच्चों को अपने हाथों से भोजन भी परोसा।
इस अवसर पर कलेक्टर मिश्रा ने बच्चों से आत्मीय बातचीत करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और जीवन में ऊँचा मुकाम हासिल करने की प्रेरणा दी। बच्चों ने भी कलेक्टर को अपने बीच पाकर उत्साह और अपनापन महसूस किया।
कार्यक्रम का आयोजन जनपद सदस्य अनिता और शाला विकास समिति अध्यक्ष मुकेश यादव द्वारा उनके पुत्र विवेक यादव के जन्मदिन पर किया गया था। कलेक्टर ने विवेक को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।
छत्तीसगढ़ सरकार की “प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना” के अंतर्गत शुरू की गई ‘न्योता भोजन’ पहल अब एक सामाजिक आंदोलन का रूप ले चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा अपने गृहग्राम बगिया से शुरू की गई इस परंपरा ने सामुदायिक भागीदारी को नया आयाम दिया है।