धमतरी/ 19 अगस्त धमतरी नगर निगम कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण मुलाक़ात के दौरान सुदूर वनांचल ग्राम पंचायतों मोहेरा, गोरेगांव और मारागांव के ग्रामीणों ने महापौर रामू रोहरा से सौजन्य भेंट कर अपने क्षेत्र में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (सोसाइटी) की स्थापना की मांग रखी।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र में अब तक कोई भी सहकारी समिति संचालित नहीं है, जिससे किसानों को ऋण, खाद-बीज, कीटनाशक जैसी आवश्यक सुविधाएँ प्राप्त करने में भारी कठिनाई होती है। उन्हें बार-बार दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर संसाधन जुटाने पड़ते हैं, जिससे समय और धन की बर्बादी होती है। विशेषकर बारिश के दिनों में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनके क्षेत्रों में सहकारी समिति की स्थापना होती है, तो इससे न केवल कृषि कार्यों में सुविधा मिलेगी, बल्कि किसानों को समय पर ऋण, बीज और अन्य सामग्री मिलने से उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
महापौर रामू रोहरा ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनकी मांग को पूरी तरह से जायज़ ठहराते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सोसाइटी की स्थापना से न केवल किसानों को लाभ मिलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी सहकारी तंत्र का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में सरपंच देवकी ध्रुव (मारागांव), फलेश्वरी कश्यप (मोहेरा), उत्तम ध्रुव (बोईरगांव), जनपद सदस्य रामकुमारी कश्यप (मगरलोड), पूर्व जनपद सदस्य नारायण सिंह ध्रुव, पूर्व माटीकला बोर्ड सदस्य चित्रसेन प्रजापति, जनपद पति गैंदलाल कश्यप, सरपंच पति सुभाष कश्यप, ग्रामीण कार्यकर्ता नारायण बिसेन, गिरधारी लाल कश्यप सहित अन्य ग्रामीणजन शामिल थे।
ग्रामीणों ने महापौर का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि उनकी मांगों को जल्द ही अमल में लाया जाएगा, जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी और किसानों को राहत मिलेगी।