धमतरी, 17 अगस्त (रात्रि) धमतरी-नगरी मार्ग (NH-30) पर ग्राम सीयादेही के पास बीती रात करीब 10 बजे लकड़ी से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सड़क पर लकड़ियां फैल गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम-02 और थाना केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए स्थानीय ग्रामीणों एवं राहगीरों की मदद से सड़क पर बिखरी लकड़ियों को हटाने का कार्य शुरू किया। कुछ ही समय में यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया।
इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे किया गया और हाईवे पर यातायात पूर्णतः सुचारू कर दिया गया। इस त्वरित कार्रवाई से फंसे हुए वाहन चालकों और राहगीरों को राहत मिली।
पुलिस की तत्परता की सराहना
मौके पर मौजूद नागरिकों ने धमतरी पुलिस की सक्रियता, सेवा भावना और जनहितैषी दृष्टिकोण की सराहना की।
एसपी सूरज सिंह परिहार के दिशा-निर्देशन में जिला पुलिस लगातार हाईवे सुरक्षा, दुर्घटना नियंत्रण और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु सजग है।
धमतरी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति या दुर्घटना की सूचना तुरंत निकटतम थाना या हाईवे पेट्रोलिंग टीम को दें, ताकि समय पर मदद उपलब्ध कराई जा सके।