धमतरी/ 18 अगस्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में आज भोपाल राव पवार पॉलिटेक्निक कॉलेज, रूद्री में “ड्रग मुक्त भारत” अभियान के तहत एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना, साइबर अपराधों के प्रति सतर्क करना और यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें ड्रग्स से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। साथ ही, साइबर फ्रॉड से सावधानी बरतने और डिजिटल सुरक्षा के उपायों पर भी मार्गदर्शन दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित जीवन जीने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित युवाओं ने समाज में जागरूकता फैलाने और स्वयं भी जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया।