धमतरी/ 18 अगस्त बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में निर्मित 20 सीटर कन्या छात्रावास का आज महापौर रामू रोहरा ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सतीश पवार, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विनोद पाठक सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित थीं।
महापौर रोहरा ने छात्राओं को छात्रावास की सुविधा मिलने पर बधाई दी और बताया कि नगर निगम व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है। उन्होंने छात्राओं की मांग पर 20 बिस्तरों को डबल डेकर बनाकर 40 बिस्तरों की व्यवस्था जल्द करने की बात कही और छात्रावास को 100 बेड तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने का भरोसा दिया।
महापौर ने कहा, “यह छात्रावास केवल निवास स्थान नहीं, बल्कि अनुशासन और आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण केंद्र है। छात्राएं अनुशासित रहकर पढ़ाई करें और देश के विकास में भागीदार बनें।”
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने भी मौके पर ही 40 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा विशेष रूप से बाहर से आने वाली छात्राओं के लिए सहायक होगी। कलेक्टर ने छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ हुनर सीखने पर बल दिया और बताया कि जिला प्रशासन युवाओं को कौशलयुक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में जोमैटो, पेटीएम, फोन-पे और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के एक्जीक्यूटिव्स को बुलाकर 200 बच्चों के प्लेसमेंट या इंटर्नशिप की योजना बनाई जा रही है।
जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सतीश पवार ने कहा कि यह छात्रावास ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा। प्राचार्य डॉ. विनोद पाठक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रावास से जुड़ी जानकारियां साझा कीं।