धमतरी/ 18 अगस्त आगामी गणेश उत्सव 2025 को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से मनाने के लिए सोमवार को धमतरी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी और एसडीएम पीयूष तिवारी ने की। बैठक में तहसीलदार सूरज बंछोर, गणेश उत्सव पंडाल समितियों के पदाधिकारी और डीजे साउंड संचालक भी उपस्थित रहे।
बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश:
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी समितियों को सतर्क रहने के निर्देश।
ध्वनि नियंत्रण:
डीजे साउंड पर ध्वनि सीमा (डेसीबल) और समय सीमा का पालन अनिवार्य।
रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम बंद करने की सख्त हिदायत।
ट्रैफिक प्रबंधन:
प्रमुख मार्गों पर जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रूट की योजना।
पंडालों के पास वाहनों की पार्किंग की सख्त व्यवस्था।
सुरक्षा व्यवस्था:
भीड़-भाड़ वाले पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और वालंटियर की नियुक्ति।
बिजली और आगजनी सुरक्षा पर विशेष ध्यान, एक्सटिंग्विशर और बैकअप लाइट की व्यवस्था।
स्वच्छता:
नगर निगम और समितियों को पंडाल क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।
उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर कोई भी समिति या डीजे संचालक निर्धारित नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, सभी नागरिकों और आयोजकों से सहयोग और अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई है, ताकि गणेश उत्सव का पर्व शांति, श्रद्धा और सामूहिक सौहार्द के साथ मनाया जा सके।