धमतरी/ 17 अगस्त जिले में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित पारंपरिक “दहीलूट” कार्यक्रम इस वर्ष धमतरी पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और सख्त निगरानी के चलते पूरी तरह शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को पहले ही दिशा-निर्देश दिए गए थे कि जन्माष्टमी के अवसर पर किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए।
14 उपद्रवियों पर की गई सख्त कार्यवाही
दहीलूट कार्यक्रम से पूर्व थाना कोतवाली की टीम द्वारा 14 शरारती तत्वों के विरुद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
इनमें कई ऐसे नाम शामिल हैं जो पूर्व में भी कानून-व्यवस्था को बाधित करने के लिए कुख्यात रहे हैं।
इन तत्वों पर नज़र रखते हुए कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगरानी रखी गई।
सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की तैनाती से भीड़ के भीतर से निगरानी संभव हो सकी।
व्यापक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन
-
शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती
-
मवेशियों को हटाकर मार्गों को सुचारू बनाया गया
-
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अस्थायी छज्जों और छतों को बंद कराया गया, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका समाप्त हुई
-
वाहनों का डायवर्जन कर यातायात को निर्बाध बनाया गया
नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक चतुर्वेदी (IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली की टीम ने विशेष सक्रियता दिखाई।
कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार सूरज बंछोर, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा, तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान पूरी मुस्तैदी से डटे रहे।
आयोजकों ने जताया आभार
दहीलूट आयोजक समिति द्वारा धमतरी पुलिस के प्रयासों की सराहना की गई। समिति के सदस्यों ने कहा कि—
“इस बार का आयोजन पहले से कहीं अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित रहा। पुलिस ने हर स्तर पर सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।