धमतरी/ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुंदरगंज वार्ड की महिलाओं ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए ध्वजारोहण किया और देशभक्ति के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण का भी संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे कांग्रेस के युवा नेता गौतम वाधवानी ने कहा कि “नारी शक्ति आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। महिलाएं इंजीनियर, डॉक्टर, फाइटर जेट पायलट, सैनिक और गृहणी के रूप में समाज के हर कोने में अपना योगदान दे रही हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि सुंदरगंज वार्ड की महिलाएं इस तरह के आयोजन कर समाज को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं, जो अत्यंत सराहनीय है। युवा कांग्रेस हमेशा महिला सशक्तिकरण के इस प्रयास का सम्मान करती है।
इस अवसर पर गिरजा बाई ध्रुव, संतोषी बाई ध्रुव, मिलनतीन बाई ध्रुव, हेमिन बाई ध्रुव, राधिका ध्रुव, मीनाक्षी ध्रुव, रानी ठाकुर सहित कई महिलाओं ने कहा कि “हर वर्ष की तरह इस बार भी हमें इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। यह हम सभी के लिए गर्व और खुशी का दिन है।”
ध्वजारोहण समारोह में सुनीता ध्रुव, इंगेश्वरी ध्रुव, पुष्पा ध्रुव, शिमला ध्रुव, तामेश्वरी ध्रुव, संगीता ध्रुव, घसनीन बाई ध्रुव, खिलेश्वरी ठाकुर, भावना मांडवी, रिया ठाकुर, सहित सौरभ मरकाम, आशाराम ध्रुव, भागवत राम ध्रुव, देवराज ध्रुव, तुषार ध्रुव, ऋषभ ध्रुव, रुद्र ध्रुव, राधिका मरकाम, राजेश ध्रुव भी उपस्थित रहे।