धमतरी/ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ओम लक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा इंडोर स्टेडियम, आमातालाब रोड, धमतरी में आयोजित विशेष कार्यक्रम “आज की शाम शहीदों के नाम” में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और युवाओं को नशा मुक्ति व सायबर अपराधों से सतर्क रहने का संदेश दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार (एसपी, धमतरी) ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा,
“आज़ादी हमें यूँ ही नहीं मिली, यह हमारे वीर शहीदों के त्याग और बलिदान की अमूल्य देन है।“
उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया और सायबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी।
एसपी परिहार ने सुप्रसिद्ध राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की अमर रचना “पुष्प की अभिलाषा” का पाठ कर युवाओं में देशभक्ति और त्याग की भावना जागृत की।
इस अवसर पर सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी (IPS) ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि
“नशा व्यक्ति को अंधकार की ओर ले जाता है, इससे दूर रहकर ही जीवन में सफलता संभव है।“
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी, अज्ञात कॉल या लिंक से सतर्क रहें और कोई संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शहीदों को सम्मान देना था, बल्कि युवाओं को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना भी था। ओम लक्ष्मी फाउंडेशन के इस प्रयास को शहरवासियों व युवाओं ने खूब सराहा।