धमतरी/ 15 अगस्तग्राम भोथली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ग्रामीण यादव समाज द्वारा भव्य श्रीमूर्ति स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
महापौर रामू रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा, “यादव समाज सदैव धर्म, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण में अग्रणी रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें सत्य, धर्म और कर्तव्य की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।”
महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। कार्यक्रम की शोभा एक भव्य शोभायात्रा ने और बढ़ा दी, जिसमें डीजे, बैंड, झांकियां और धार्मिक ध्वज के साथ समाजजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए। पूरे क्षेत्र में “राधे-श्याम” और “जय श्रीकृष्ण” के जयकारे गूंजते रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करना था, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को भी बढ़ावा देना था।