अपनी सादगी के लिए हमेशा याद किए जाएंगे रामदास सोरेन, शिक्षा मंत्री के निधन पर झारखंड में एक दिन का शोक…

Share

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का 62 साल की उम्र में निधन हो गया. शुक्रवार (15 अगस्त) को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. रामदास सोरेन बीते 2 अगस्त को दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे. झारखंड सरकार ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शनिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की. झारखंड में सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी आधिकारिक समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा.

अब रामदास सोरेन का शव शनिवार (16 अगस्त) को रांची लाया गया है. रामदास सोरेन के निजी सचिव अजय सिन्हा ने कहा कि शिक्षा मंत्री का पार्थिव शरीर सुबह रांची के बिसरा मुंडा हवाई अड्डे पर लाया गया. रांची में उनका शव विधानसभा परिसर में रखा जाएगा जहां मंत्री, विधायक और राजनीतिक नेता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके विधानसभा क्षेत्र घाटशिला ले जाया जाएगा, जहां यह मऊ भंडार मैदान और जेएमएम शिविर कार्यालय में रखा जाएगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता को दो अगस्त को आवास के बाथरूम में गिरने के बाद जमशेदपुर से राष्ट्रीय राजधानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

 

 

 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया. हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “रामदास दा (भाई) को हमें इस तरह छोड़कर नहीं जाना चाहिए था. दादा को अंतिम प्रणाम.”

सादगी के लिए याद किए जाएंगे रामदास सोरेन
रामदास सोरेन को उनकी सादगी, जमीनी स्तर से जुड़ाव और सार्वजनिक सेवा के प्रति अटूट समर्पण के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. रामदास सोरेन का जन्म 1 जनवरी, 1963 को पूर्वी सिंहभूम जिले के घोराबंदा गांव में हुआ था. वे एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार से थे.

प्रधान से मंत्रिमण्डल तक का सफर
रामदास सोरेन ने अपनी राजनीतिक यात्रा घोरबंदा पंचायत के ग्राम प्रधान के रूप में शुरू की थी. फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में सबसे प्रभावशाली मंत्रियों में से एक बन गए. वे साल 1990 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर पूर्व के अध्यक्ष बने.

इसके बाद वे घाटशिला चले गए और 2005 के विधानसभा चुनाव में वहां से चुनाव लड़ने की तैयारी करने लगे, लेकिन यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई, जो झामुमो की गठबंधन सहयोगी थी. फिर, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. तीन बेटों और एक बेटी के पिता, सोरेन ने 2009 का विधानसभा चुनाव घाटशिला से लड़ा और पहली बार झारखंड विधानसभा के सदस्य बने.

चंपाई सोरेन के जाने के बाद मंत्रिमंडल में शामिल हुए रामदास सोरेन
वह 2014 में बीजेपी के लक्ष्मण टुडू से सीट हार गए थे, लेकिन उन्होंने 2019 में जोरदार वापसी करते हुए सीट पर फिर से कब्जा कर लिया. रामदास सोरेन ने 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को हराकर तीसरी बार सीट जीती.

चंपाई सोरेन के मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें 30 अगस्त को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. हेमंत सोरेन सरकार में उन्हें स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग का मंत्री बनाया गया था.

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में