धमतरी/ 11 अगस्त बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी), धमतरी द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवाओं के लिए 12 अगस्त से 30 दिवसीय घरेलू वायरिंग का निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।
संस्थान के निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए कुल 35 सीटें आरक्षित हैं, जिसमें चयनित युवाओं को बिजली उपकरण, वोल्टेज, एमसीबी, स्वीच वायरिंग, मास्टर स्विच वायरिंग, लॉज, हास्पिटल, घर वायरिंग एवं थ्री फेज जैसे कई तकनीकी व प्रायोगिक पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, उद्यमिता से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा जिससे युवा अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकें।
इस प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियाँ आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदकों को अपना राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की छायाप्रति और 4 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी, धमतरी में उपस्थित होना होगा।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार मोबाइल नंबर 88394-68509 एवं 97559-17024 पर संपर्क कर सकते हैं।